इंदौर : व्यापमं घोटाले से जुड़े आरोपियों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार की रात इंदौर की जिला जेल में बंद विचाराधीन आरोपी नरेंद्र कैलाशसिंह तोमर की मौत हो गई। रात में 11 बजे के आसपास नरेंद्र ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एमवाय भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान ही उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। नरेंद्र मुरैना के पोरसा गांव का रहने वाला था। जिसे 24 फरवरी को इंदौर के जिला जेल लाया गया था। नरेंद्र पर सॉल्वर के रूप में किसी और के नाम पर परीक्षा देने का आरोप था। व्यापमं घोटाले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से पिछले दो से तीन सालों में करीब 40 आरोपियों की मौत हो चुकी है।

वहीं ग्वालियर में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर गोली चलने की घटना सामने आई है। जिसमें 3 लोग घायल हो गए है। पहली घटना तिघरा के रामप्रसाद पुरा की है। जहां पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना रामाजीपुरा की है जिसमें एक राहगीर को गोली लग गई है। बताया जा रहा राहगीर का दो अज्ञात लोगों से मामूली विवाद हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी।