
भोपाल । मप्र बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। अब कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बार भी एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों को कालेज में यूजी व पीजी में प्रवेश के लिए दो और चार फीसद का अधिभार (वेटेज) मिलेगा। उनके अंकों में अधिभार के अंकों को जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसमें यूजी प्रथम वर्ष में ए प्रमाणपत्र वाले को दो फीसद और सी प्रमाणपत्र वाले को चार फीसद का अधिभार मिलेगा। वहीं खेल में मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को भी इस बार अधिक अधिभार दिया जाएगा। विभाग ने इस संबंध में प्रोफेसरों को स्कूल भेजकर विद्यार्थियों को कालेज में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस बार सिर्फ एक चरण में काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी। उसके बाद कालेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) होगी। इस बार भी आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस बार नौ पेज के आवेदन फार्म विद्यार्थियों को भरने होंगे।