छिंदवाड़ा जबलपुर । मरीजों को छोड़कर छिंदवाड़ा वापस लौट रही एंबुलेंस में अचानक आग भड़क गई। आग लगने के बाद चालक जो बुरी तरह झुलस गया था ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं दमकल वाहन की मदद से एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया गया। हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उमरिया के पास हुआ। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरीजों को छोड़कर सिवनी से छिंदवाड़ा वापस लौट रही एंबुलेंस में उमरिया के पास अचानक चालक ने वाहन से धुंआ उठता देख चालक सकते में आ गया और उसने आव देखा न ताव चलती एंबुलेंस से उसने छलांग लगा दी। बगैर चालक के अनियंत्रित हुए एंबुलेंस नाली में जा घुसी। इधर क्षेत्रीए लोगों ने मामले की जानकारी दमकल वाहन को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। वहीं एंबुलेंस चालक छोटा बाजार निवासी देवेन्द्र सोनी जो इस हादसे में घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की पतासाजी में जुटी हुई है।





