भोपाल ।   गौतम नगर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी नारियल खेड़ा में रविवार रात में दस बजे के करीब केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सुरक्षा गार्ड के साथ लूट का मामला सामने आया है। वह दिन रात की ड्यूटी पूरी करने के बाद घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू की नोक उससे 15 हजार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। तबियत बिगड़ने के बाद उसने दूसरे दिन लूट की एफआइआर गौतम नगर थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश की जा रही है। गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक नगर निगम कालोनी गौतम नगर निवासी 35 वर्षीय सतीश कुमार सिंह केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में सुरक्षा गार्ड है। एक मई को उनकी सुबह छह से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी थी। उसके बाद एक सुरक्षा गार्ड के नहीं आने पर उसने डबल ड्यूटी की। इस दौरान सिक्युरिटी सर्विस के सुपरवाइजर से बच्चों की फीस जमा करने के लिए रविवार दोपहर में ही 15 हजार रूपये उधार लिए थे। रविवार रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद घर के लिए निकला था । एएसआइ मकसूद खान ने बताया कि अरेरा हिल्स केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यालय से वह घर के लिए निकलकर बीच में भोपाल टाकीज पर रूका और गुटखा खाया। उसके बाद वह घर के लिए निकला ही था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसके करीब बाइक अड़ाकर रोका और चाकू अड़ाकर उससे 15 हजार रूपये और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

तबीयत बिगड़ी , इसलिए दूसरे दिन की रिपोर्ट

गौतम नगर थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि सतीश कुमार की घटना के समय तबीयत बिगड़ गई थी। इसके कारण से उसने दूसरे दिन पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी देख रही है। उसके बाद बदमाशों का सुराग लग सकता है।