
भोपाल । राजधानी भोपाल में सुबह हज-2022 के लिए हज हाउस भोपाल में कम्प्यूटराइज़्ड लॉटरी (कुराअंदाज़ी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लॉटरी द्वारा नामों को तय किया गया. बचे हुए आवादकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया. अन्य प्रदेशों से बचा हुआ कोटा मिलने पर वेटिंग लिस्ट के इन नामों को हज के लिए भेजा जा सकता है. प्रदेश को मिले 1780 सीटों के कोटे के लिए करीब 3400 आवेदनों में से नाम निकालने के लिए ये कुरा किया गया था. मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के प्रभारी सचिव यासिर अरफात के मुताबिक हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा मुंबई से की गई इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण कंप्यूटर के माध्यम से भोपाल में भी देखा गया. प्रदेश को मिले 1780 सीटों के कोटे में से जिलावार बंटवारा किया गया है. इस लिहाज से भोपाल को 218 सीटों का कोटा मिला है. इसके अलावा भोपाल रियासत में शामिल रायसेन और सीहोर जिले के लिए करीब 100 सीटें अलग से आवंटित की गई हैं. हजयात्रा 2022 के आवेदन करने वाले आधे लोगों के निराशा हाथ लगी है. प्रदेश को कटौती के साथ मिले कोटे के चलते यहां महज 1780 आवेदकों को हज पर जाने की इजाजत मिल पाई है. जबकि प्रदेश से हज आवेदन करने वालों की संख्या 3600 से ज्यादा थी. इस मौके पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, नायब शहर काजी सैयद बाबर अली, मुफ्ती अली कदर और अन्य उलेमाओं की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में हज आवेदक भी मौजूद थे. उधर हज कुरा में नाम आ जाने पर कई लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कई लोगों को अगली बार के लिए सब्र करना पड़ गया।