भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि सभी के सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति स्वस्थ है, तो परिवार, समाज और देश के विकास में वह अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए।

मंत्री श्री पटेल खरगोन जिले के बड़वाह में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। प्रदेश के सभी 313 विकासखंडों में स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे हैं। इन मेलों में सभी की नि:शुल्क जाँच, उपचार के साथ नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जायेंगी। स्वास्थ्य मेले में बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला सहित जन-प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

धरती पर भगवान के बाद पूजे जाते हैं डॉक्टर

कृषि मंत्री श्री पटेल ने डॉक्टर्स से कहा कि इस धरती पर उनसे ज्यादा सम्मानीय कोई नहीं है। समाज में भगवान के बाद डॉक्टर श्रद्धा और सम्मान से देखे जाते हैं। हर आम और खास व्यक्ति का चिकित्सकों पर अटूट विश्वास रहता है। उनके विश्वास को बनाये रखने के लिए जरूरी है कि चिकित्सीय पेशे को अपनाते वक्त ली गई शपथ का सभी पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें। स्वास्थ्य मेले में 45 पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए।

अंकुरित मठ और खमण किया टेस्ट

स्वास्थ्य मेले में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाये गये थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने स्टॉल्स का अवलोकन कर अंकुरित मठ और खमण चखा।