भोपाल।   गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में किसी की स्वतंत्रता का हनन किए बिना सभी की अपनी-अपनी एक स्वतंत्रता है। लाउड स्पीकर पर किसी भी प्रकार की सनसनी नहीं फैलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान करने वाले को गांधी परिवार हमेशा से प्रोत्साहित करता आया है। प्रियंका गांधी ने उन एमएफ हुसैन की पेंटिंग राणा कपूर को खरीदने पर मजबूर किया‌ जिन्होंने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाई थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार 'पीके' (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है। कांग्रेस में एक अकेले कमल नाथ ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं क्योंकि उनके पास पहले से एक पीके (प्रवीण कक्कड़) है।  उन्होंने यह भी कहा कि खरगोन हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए शिवम शुक्ला और उनके परिवार से आज इंदौर में मुलाकात करेंगे।