पिछले कई दिनों से घुटनों के दर्द से परेशान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान ने सर्जरी करा ली है.

घुटनों के दर्द के बावजूद उन्होंने फिल्म 'रईस' की शूटिंग जारी रखी लेकिन जब दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने सर्जरी कराने का फ़ैसला लिया.शाहरुख़ ख़ान ने ये सर्जरी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करवाई है. उनकी सर्जरी सफल रही है और अब डॉक्टरों ने उन्हें लगभग एक हफ्ते के आराम करने की सलाह दी है.

उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर संजय देसाई ने बताया, ''हमने शाहरुख़ के बाएं घुटने की सर्जरी की है. उन्हें पैर में कुछ महीनों से दर्द की शिकायत थी."

देसाई ने कहा, "वे ठीक हो रहे हैं और शुक्रवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.''इससे पहले शाहरुख़ के कंधे की भी सर्जरी हो चुकी है. शाहरुख़ के कंधे की सर्जरी भी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही हुई थी और डॉक्टर संजय देसाई ने ये सर्जरी की थी.

उन्हें कंधे में चोट 'दूल्हा मिल गया' फ़िल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी. शाहरुख़ की जल्द ही तीन फिल्में 'फैन', 'दिलवाले' और 'रईस' रिलीज़ होंगी.