
रायसेन जिले के दीवानगंज ब्लाक में स्थित ग्राम अंबाड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह तकरीब 10 बजे स्कूल भवन की बाउंड्रीबाल में गेट पर लगा पिलर गिर गया, जिसके नीचे दबने से तीसरी कक्षा छात्रा साक्षी जैन उम्र 8 वर्ष आत्मज ऋषभ जैन की मौत हो गई। एक अन्य बच्चा घायल है, जिनका दीवानगंज शासकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि शासकीय प्राथमिक स्कूल का नया भवन बनने के बाद पुराने भवन में आंगनबाड़ी केंद्र लगाया जा रहा है। छात्रा साक्षी व उनकी कक्षा के ही प्रतापभानु आत्मज राधेश्याम प्रजापति उम्र 8 वर्ष पुराना भवन की सुरक्षा दीवार के प्रवेश द्वार पर लगे लोहे के जालीदार दरवाजे पर खड़े होकर झूल रहे थे। जर्जर पिलर बच्चों का वजन भी नहीं सह पाया और लोहे के गेट के साथ ही पिलर भी भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से साक्षी व प्रतापभानु घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज ले जाया गया। साक्षी को अधिक चोटें आने व खून बहने के कारण मौत हो गई। जबकि प्रतापभानु का उपचार चल रहा है।
पुराने भवन मेें खेलने जाते हैं बच्चे
स्कूल का नया भवन बनने के बाद बच्चे खेलने के लिए अब भी पुराना भवन में जाते हैं। दो ही भवनों के बीच में पुरानी सुरक्षा दीवार है। जिमसें लोहे का जालीदार दरवाजा लगा हुआ है। इस दरवाजे पर टंगकर बच्चे झूलते हुए नजर आते हैं। लंबे समय से दरवाजा व सुरक्षा दीवार की हालत जर्जर है। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों के सुरक्षा दीवार के दरवाजा पर झूलने से मना नहीं किया। यदि बच्चों को दरवाजा से झूलने से रोकने के लिए कंटीले तार लगा दिए जाते तो यह हादसा नहीं होता।
कलेक्टर मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटना की जांच करने के निर्देश एसडीएम एलके खरे व जिला समन्वयक सीबी तिवारी को दिए हैं। उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।