सिवनी। विशेष स्थापना संगठन लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के दल ने आज धनौरा तहसील के पटवारी को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक अजय संकत ने बताया कि धनौरा तहसील के पटवारी हल्का क्रमांक 2 में पदस्थ पटवारी इंदर कुमार बरमैया के द्वारा हिंगवानी गांव निवासी प्रार्थी ज्ञानचंद पटेल की 12 एकड़ जमीन का नामांतरण व बंटवारा करने के एवज में चालीस हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। इसकी प्रार्थी ने 18 मई को लोकायुक्त जबलपुर से की थी।

बताया गया कि पहली किश्त की राशि पांच हजार रूपए देने के लिए पटवारी ने प्रार्थी को 20 मई की देर शाम धनौरा स्थित अपने घर में बने कार्यालय बुलाया था। यहां लोकायुक्त के दल ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया है। लोकायुक्त के टीआई संकत ने बताया कि इससे पहले पटवारी के द्वारा मांगी गई रिश्वत की राशि का फोन टेप करने के बाद यह कार्यवाही की गई है।