भोपाल : मध्यप्रदेश में गर्मी अपने शबाब पर है मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों का पारा 44 के पार रहा। तो तेज धूप और गर्मी के चलते सड़कों पर लोग कम ही नजर आए। बात भोपाल की करें तो सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं होशंगाबाद प्रदेश में सबसे गर्म है। जहां तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। इन्दौर, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, संभाग लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग का मानें तो आने वाले दिनों में सूरज और भी आग उगलेगा और गर्मी में बढ़ोत्तरी होगी।
	
	गर्मी फिर से अपने शबाब पर
	
	छत्तीसगढ़ में भी सोमवार को गर्मी के तीखे तेवर लोगों को झुलसाया। बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेश में गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़े थे। लेकिन अब गर्मी फिर से अपने शबाब पर है और राजधानी रायपुर का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी के तीखे तेवर जारी रहेंगे और तापमान में इजाफा होने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
	
	गर्मी के तेवर
	
	बुरहानपुर में 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
	होशंगाबाद का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस
	गुना का तापमान 44 डिग्री
	भोपाल में पारा 44 के पार पहुंचा
	ग्वालियर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार
	जबलपुर में भी तापमान 41 डिग्री के पार





