बस्तर : रंगीन चटकदार शर्ट और धूप का चश्मा पहनकर बस्तर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने पर जगदलपुर कलेक्टर अमित कटारिया को राज्य शासन ने नोटिस जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कटारिया को भेजे नोटिस में कहा कि प्रधानमंत्री की अगवानी के दौरान रस्मी पोशाक नहीं पहनी गई। कलेक्टर का ये कृत्य द ऑल इंडिया सर्विसेज रूल 1968 की संहिता 3(1) का उल्लंघन है। कटारिया को सचेत कर कहा गया कि इस प्रकार का कोई भी ऐसा काम भविष्य में न करें। जो अखिल भारतीय सेवा अधिकारी की गरिमा के अनुरूप न हो। सामान्य प्रशासन विभाग का कहना है कि प्रावधानों के तहत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। ट्रेनिंग के अलावा गणतंत्र दिवस, स्वंतत्रता दिवस, राज्यपाल, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के आगमन सहित विभिन्न अवसरों पर कौन-सी पोशाक पहनना है, वो निर्धारित है। नियम के अनुसार रस्मी पोशाक पहनना जरूरी है।