नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने तीन गवाहों की पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत मांगी है। पुलिस ने शशि थरूर के करीबी दोस्त संजय दीवान, ड्राइवर बजरंगी और नौकर नाराण की पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मांगी है।

लाई डिटेक्शन टेस्ट के लिए पुलिस ने कोर्ट में एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि ये गवाह कुछ चीज़ों पर चुप्पी साधे हुए हैं या कुछ छिपा रहे हैं। तीनों लोगों को 20 मई को पेश होने के लिए समन दिया गया है।

गौरतलब है कि 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात को दक्षिण दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पायी गई थीं। इससे एक दिन पहले सुंनदा का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने पति थरूर के साथ उनके (मेहर तरार से) कथित संबंधों को लेकर तकरार हुआ था।

इस मामले में अब तक नारायण सिंह, थरूर के पारिवारिक मित्र संजय दीवान, होटल के डॉक्टर और होटल के मैनेजर समेत कई अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई है।