
वाशिंगटन: भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत और बचाव सहायता के तहत महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया गया है। प्रस्ताव में यह संकल्प प्रतिबद्धता जताई गई है कि अमेरिका को नेपाल सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महिलाओं और लड़कियों की खास जरूरतों, उनकी कमजोरियों और क्षमताओं को ध्यान में रखा जाए और मानवीय सहायता मुहैया कराने के क्रम में उनका समाधान किया जाए।
प्रस्ताव पेश करने वाले अमेरिकी सांसद माइक होंडा ने कल कहा, ‘‘इस प्रस्ताव में 17 अन्य सह प्रयोजक हैं। 25 अप्रैल और 12 मई को हुई घटनाएं भयावहता, अकल्पनीय जन क्षति के साथ अविश्वसनीय रूप से त्रासद हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को नेपाल में हमारे राहत और बचाव कार्यो में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूर्ण सहायता की प्रतिबद्धता जताानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि अक्सर प्राकृतिक आपदाओं और संघर्ष के दौरान महिलाएं और लड़कियां मानव तस्कर, यौन शोषण तथा दुर्व्यवहार की सबसे आसान शिकार होती हैं। वुमन थ्राइव वर्ल्डवाइड में नीति और सरकारी मामलों की वरिष्ठ प्रबंधक क्रिस्टीन हार्ट ने कहा, ‘‘दुनियाभर में लैंगिक असमानता अभी भी मुद्दा बनी हुई है और संघर्ष एवं आपदा के बाद की स्थिति की तुलना में यह किसी भी संदर्भ में अधिक स्पष्ट दिखता है।’’