वॉशिंगटन : एक नये ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) से अमेरिका में सर्विकल कैंसर के 80 प्रतिशत मामलों को रोका जा सकता है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि अगर 11 या 12 वर्ष के बच्चों को यह टीका लगाया जाए तो इस तरह के कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।

अध्ययन में इस बात का पता लगाया गया है कि नया 9-वेलेंट एचपीवी टीका कैंसर के अन्य 19,000 प्रकारों को रोकने में सक्षम है। इसमें गुदा और शिश्न समेत कैंसर के अन्य प्रकार शामिल हैं। शोधकर्ताओं ने कहा है कि बाजार में पहले से उपलब्ध टीकों की तुलना में इस टीके से एचपीवी संबंधित कैंसर से 13 प्रतिशत अधिक बचाव संभव हो सकेगा।

इस अध्ययन के वरीय लेखक मार्क टी गुडमैन ने कहा है कि यह इस तरह का पहला समग्र अध्ययन है और यह वैश्विक स्तर पर कैंसर के मामलों में कमी लाने और बच्चों के लिए टीकों के विकास के क्रम में बेहद अहम है। इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 2,670 लोगों के एचपीवी डीएनए के नमूने को शामिल किया था।