
पटना । उत्पाद विभाग ने शराब पीने में साफ्टवेयर कंपनी इन्फो सिस्टम एंड साल्यूशन के सीईओ अभिषेक कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार राय के नेतृत्व में अवर निरीक्षक सकलदेव और पुष्पा कुमारी की टीम ने गुरुवार की आधी रात राजीव नगर, आशियाना स्थित मुंडेश्वरी एनक्लेव अपार्टमेंट, ब्लॉक डी के फ्लैट नंबर-505 में छापा मारा। इस दौरान अभिषेक कुमार शराब के नशे में मिले। वहीं, तलाशी लेने पर फ्लैट के बरामदे से एक लीटर शराब बरामद की गई। आरोपित ने प्लास्टिक के 250 मिली लीटर कोल्ड ड्रिंक की पांच बोतलों में अंग्रेजी शराब छुपा रखी थी।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार शाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपार्टमेंट में सीईओ शराब पी रहा है। इसके बाद छापेमारी की गई तो उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ शराब पीने और रखने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।