झारखंड | जैंतगढ़ मस्जिद समीप पर एक किराना राशन दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लगभग 10 लाख ग्रोसरी सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान मालिक फजलु रहमान ने बताया कि मंगलवार देर रात को शार्टसर्किट के कारण विद्युत प्रवाहित तार से निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गयी। रात 3 बजे लगभग मुझे पास के लोगों ने जानकारी दी। दुकान पहुंचकर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

आग बुझाने वाले हशीन, राजा,केगर, नईम, तमीम,अमीर ने जामा मस्जिद से पानी सप्लाई किया। और आग पर काबू पाया। तबतक पूरा सामान राख में तब्दील हो चुका था। इस दुखद घटना पर जमात सदर के जावेद वकार, हम्माद आलम, रसीद अहमद, मौलाना जकीरुल्लाह असरि, नदीम अहमद ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। आगलगी की इस घटना में दुकानदार फजलुर रहमान को लगभग 10 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने तक फजलू रहमान ने इस घटना को लेकर पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी है।