भोपाल : मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की तीसरी पारी के 500 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के सवालों के जवाब दिए। राजधानी के प्रशासन अकादमी में हुए नईदुनिया के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने जनता के सवालों के जवाब दिए। मौका था शिवराज सरकार की तीसरी पारी के 500 दिन पूरे होने का जहां, जनता के सवालों का जवाब देने खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। राजधानी के प्रशासन अकादमी में हुए नई दुनिया अखबार के इस कार्यक्रम में सीएम ने 2 घंटे तक सवालों के जवाब दिए। उस दौरान कुछ दिलचस्प सवाल और उतनी ही बेबाकी से सीएम की ओर से जवाब भी सुनने को मिले। हरदा के कपिल अग्रवाल ने जब मंत्री बनने के लिए विधायकों के अनुभव के बारे में पूछा तो, सीएम ने साफ कर दिया कि पहले 5 साल विधायक रहकर कामकाज सीखें, तभी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।  वहीं शराब बंदी के सवाल पर सीएम ने कहा कि वो, प्रदेश को उस ओर ले जाना चाहते हैं। नई शराब की दुकाने नहीं खोली जा रही हैं और आगे चलकर शराब की दुकानों को धीरे धीरे बंद करने के बारे में भी विचार किया जा रहा है। शराब की दुकानों के खुलने का जो समय बढ़ाया गया है। उससे कम करने के बारे में भी विचार किया जाएगा। प्रदेश सरकार एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार करने पर विचार कर रही है। जिससे अवैध इमारतों को बनने से ही रोका जा सके। सीएम ने कहा कि अतिक्रमण हो जाता है उसके बाद उसे हटाया जाता है। लेकिन अगर अवैध निर्माण को बनते समय ही रोक दिया जाए तो इससे बहुत काम आसान हो जाएगा। सरकार दस्ता भी तैयार कर रही है जो अतिक्रमण रोकेगा। सवाल जवाब का सिलसिला करीब 2 घंटे तक चलता रहा, जिसमें सीएम ने खुद करीब 40 सवालों के जवाब दिए। सरकार नई पारी में 500 दिन पूरे कर चुकी है और पूरा जोर गुड गवर्नेंस पर है।