मुंबई। पिछले सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए शेयर बाजार सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान जहां सेंसेक्स ने मामूली बढ़त ली, वहीं निफ्टी सपाट नजर आया। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20 अंकों की बढ़त के साथ 27458 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 4 अंक गिरकर 8301 पर कारोबार करता दिखा।
	
	बाजार में इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, गेल, टाटा स्टील और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 1.75-0.9 फीसदी की गिरावट देखी गई, हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारूति सुजुकी, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 1.1-0.7 फीसदी का मजबूती देखी गई है।





