
भिलाई । छत्तीसगढ़ गांजा तस्करी के मामले में आए दिन पुलिस कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके इन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई शहर में चोरी छिपे गांजा बेचने वालों के खिलाफ जिले की नारकोटिक्स सेल ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है।
पुलिस ने एक अपचारी समेत कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह किलो गांजा और बिक्री की रकम करीब छह लाख 16 हजार रुपये जब्त किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।