जबलपुर। रविवार 12.41 बजे जबलपुर सहित महाकोशल और विंध्य के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस झटके में लोग घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार जबलपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया सहित अधिकांश जिलों में रविवार को 24 घंटे बाद फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। विदित हो कि शनिवार को नेपाल में आए भूकंप का असर महाकोशल और विंध्य में देखा गया था। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रविवार को फिर झटके ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
रीवा में भूगर्भ शास्त्री डॉ. आरएन तिवारी ने बताया की भूकंप के आने के बाद 72 घंटे तक पुनः भूकंप के झटके आते है। रीवा की स्थिति में नेपाल में आज आये भूकंप की तीव्रता 6 के आसपास होगी।





