
बिलासपुर । लोरमी से डिंडौरी की ओर जा रही रेम्बो बस क्रमांक सी जी 04 एम पी 6650 शुक्रवार शाम 5 बजे जैसे साल्हेघोरी मनकी के बीच पहुंची सामने अचानक तेज रफ्तार टाटा मैजिक क्रमांक सी जी 12 एस 1765 के आ जाने से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे में करीब 12 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। टाटा मैजिक में सवार सभी लोग माँ महामाया देवी डोंगरीगढ़ का दर्शन कर अपने गांव वापस घर लौट रहे थे । कि अचानक हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी ईलाज के लिए लाया गया है । जिसमें से 3 लोगों को जो गंभीर हालत में हैं उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले किया। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचकर घटना का मुआयना की । मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।