भोपाल। नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मध्य प्रदेश पांच करोड़ रुपए की सहायता देगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि मध्य प्रदेश नेपाल और भारत के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपए की सहायता देगा।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राहत दल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। इस प्राकृतिक आपदा में मध्य प्रदेश भी भूकंप पीड़ितों के साथ खड़ा है। नेपाल के पोखरा में शनिवार सुबह आए भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गई थी। भूकंप का असर भारत के भी बहुत से राज्यों में महसूस किया गया था।