
बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा में तलाशी अभियान चलाया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल के मुताबिक मंगलवार सुबह परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा तलाशी के दौरान कुछ पैकेट गांजा और धूम्रपान पाइप बरामद किया गया है।कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से गांजा और धूम्रपान पाइप के पैकेट जब्त किए।