नई दिल्ली ।  स्‍कोडा की नई अपडेटेड स्कोडा कोडिएक 2022 अगले साल जनवरी में लांच होगी। 7 सीटर इस एसयूवी के बोनट, ग्रिल, बम्‍पर्स, हैडलाइट्स और पीछे की लाइट्स के डिजाइन में बदलाव कर इसे और अधिक आकर्षक बनाया गया है। भारत में पिछले साल अप्रैल से ही स्कोडा कोडिएक की बिक्री बंद है।अप्रैल 2020 से कोडिएक की भारत में बिक्री बंद है।  2022 कोडिएक के डिजाइन में बदलाव कर इसे आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है।देश में बीएस-6 इमिशन नॉर्म लागू होने के कारण स्‍कोडा को अपनी इस एसयूवी की बिक्री रोकनी पड़ी थी। स्कोडा कोडिएक 2022 एक नए लुक में भारत में एंट्री करने को तैयार हो रही है। नई कोडिएक की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 33 लाख रुपए होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने अभी कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। अगर हम इंजन की बात करें तो 2022 कोडिएक में दो लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। कोडिएक के नए मॉडल में डीजल इंजन का ऑप्‍शन नहीं होगा।
 एसयूवी में 7-स्‍पीड डीएसजी  गियरबॉक्‍स होगा। साथ ही ऑल व्‍हील ड्राइव मोड होगा।2022 कोडिएक डिजाइन में पुरानी कोडिएक से अलग नजर आएगी। फ्रंट ग्रिल, बोनट, हेडलाइट्स और बम्‍पर में बदलाव किए गए हैं। इसमें एलईडी मैट्रिक्‍स हेडलैंप्‍स दिए गए हैं। टेललैंप्‍स में हल्‍का लेकिन प्रभावी बदलाव किया गया है। इसी तरह आगे और पीछे के बम्‍पर्स को भी भी नया लुक दिया गया है। 2022 कोडिएक में नए डिजाइन किए गए अलॉय व्‍हील लगाए गए हैं। ये काफी आकर्षक हैं और कंपनी को उम्‍मीद है कि ये युवाओं को को बेहद पसंद आएंगे। स्कोडा कोडिएक के इंटीरियर लेआउट में ज्‍यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10.25 इंच वर्चुअल कॉकपिट इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10 स्‍पीकर केंटोन साउंड सिस्‍टम तथा ऑटोमेटिक क्‍लाइमेंट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
 कोडिएक के पुराने मॉडल में 8 इंच टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम लगा था। उम्‍मीद की जा रही है कि इसे बदलकर 9.2 इंच का किया जा सकता है। यही सिस्‍टम ग्‍लोबल स्‍पेस मॉडल में अभी कंपनी दे रही है।कोडिएक के अपडेटेड मॉडल में टू-स्‍पोक स्टिरिंग लगाया गया है। सीट के डिजाइन को थोड़ा बदला गया है। इलेक्ट्रिक्‍ली एडजस्‍टेबल लेदर सीट लगाई गई है। केबिन के ज्‍यादा फीचर पुराने वाले मॉडल के ही रखे गए हैं।