बिहार  | में प्रखंड से लेकर जिला, प्रमंडल और राज्य मुख्यालय तक के सरकारी कर्मचारी अफसर शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे। इस शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर डीएम के जरिए इसे मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को भेजा जाएगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस बाबत सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है। 26 नवंबर को नशा-मुक्ति दिवस पर सभी कर्मी अफसर मद्य निषेध से जुड़ा शपथ लेंगे। केके पाठक ने अपने पत्र में शपथ कार्यक्रम और उसकी रिपोर्ट तैयार करने को लेकर आठ बिंदु स्पष्ट किए हैं। इसके पहले राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की ओर से भी 26 नवंबर को सरकारी कर्मियों-अफसरों के शपथ लेने का निर्देश जारी किया गया।