
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल 2024 के टी20 विश्व कप आयोजन अधिकार वेस्टइंडीज और अमेरिका को दिए हैं। वहीं साल 2027 के एकदिवसीय विश्व कप के आयोजन की मेजबानी संयुक्त रुप से दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे और नामीबिया को दी गयी है। वहीं पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। पाक को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिला है। साल 2025 में पाक में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को तीन बड़े आयोजनों- 2026 टी29 विश्व कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका के साथ मिलकर और 2031 विश्व कप बांग्लादेश के साथ मिलकर आयोजन के अधिकार मिले हैं। इसके साथ ही आईसीसी ने बीसीसीआई को राहत देते हए 1500 करोड़ रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'मेजबानों का चयन एक प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए किया गया है। एक उप-समिति ने इसका चयन किया। इसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन मार्टिन स्नेडन के साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट शामिल थे।'
वहीं क अन्य बड़े मामले में बीसीसीआई को आईसीसी की ओर एक बड़ी राहत मिली है। आईसीसी भारतीय बोर्ड के टैक्स के बोझ को उठाने लिए राजी हो गई है। बीसीसीआई को सरकार की ओर से आयोजन पर मिलने वाली 10 फीसदी टैक्स राहत नहीं मिलेगी। आईसीसी तीनों आईसीसी इवेंट्स के आयोजन से होने वाले नुकसान को उठाएगी।
आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने से बेहद खुश हैं रमीज, अख्तर और अफरीदी
पाकिस्तान को 29 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के प्रमुख रमीज राजा, पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ ही पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी खुशी जतायी है। साल 1996 विश्व कप के बाद से ही सुरक्षा कारणों से पाक में कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं हो पाया था पर अब साल 2025 में पाक में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इससे पहले चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में साल 2017 में हुआ था और इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद आईसीसी कैलेंडर में वापसी भी हो रही है। पाक को मेजबानी तो मिल गयी है पर अब देखना होगा कि टीमें वहां का दौरा करने के लिए तैयार भी होती हैं या नहीं।
जैसे ही आईसीसी ने इस बात की घोषणा की वैसे ही रमीज ने इस पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। रमीज ने लिखा, 'यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि पाक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा, यह अच्छी खबर निश्चित रूप से लाखों पाक प्रशंसकों, प्रवासियों और विश्व प्रशंसकों को महान टीमों और खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित करेगी और दुनिया को हमारे आतिथ्य का नमूना लेने की अनुमति देगी।'
वहीं इसके साथ-साथ ही शोएब अख्तर ने ट्वीट किया और लिखा, 'पाक को 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार मिलने के बारे में सुनकर बहुत उत्साहित हूं।'
इस टूर्नामेंट के साथ ही पाक में करीब दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, 'पीसीबी और प्रशंसकों को बधाई! यह पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए घर में इस बड़े खिताब की रक्षा के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा।'