अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को अवसर दे सकती है। इस बार दुबई में हुए टी20 विश्व में इन्हें शामिल नहीं किये जाने पर सवाल उठे थे हालांकि इन खिलाड़ियों का आईपीएल सहित श्रीलंका दौरे में भी अच्छा प्रदर्शन रहा था।
ये खिलाड़ी हैं। शिखर धवन: शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट में अपने शानदार रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। कई प्रशंसकों का मानना है कि धवन ने जिस प्रकार से श्रीलंका में टीम का नेतृत्व किया था और इसके बाद आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उसे देखते हुए उन्हें विश्व कप के लिए जगह मिलनी चाहिये थी।  टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम की खराब शुरुआत के बाद धवन शामिल नहीं किये जाने पर सवाल उठे थे।
युजवेंद्र चहल: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के लिए शामिल नहीं किया गया था जबकि टी20 में वह सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उनकी जगह राहुल चाहर को लिया। जिसपर प्रशंसकों के साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाये। ऐसे में जिस प्रकार चहल की न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वापसी हुई है उससे माना जा रहा है कि अगली बार उन्हें जरुर टीम में जगह मिलेगी।
टी नटराजन: टी नटराजन जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी विश्व कप में महसूस की गयी। ऐसे में गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए नटराजन को भारतीय टी20 विश्व कप 2022 टीम में जगह मिल सकती है।
श्रेयस अय्यर: बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस बार टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए जगह नहीं मिली थी पर अगली बार उन्हें जगह मिलने की बेहद संभावना है। अय्यर एक अच्छे बल्लेबाज हैं और वह लंबी पारी खेलने में सक्षम है।