इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर टीमें मोटी रकम लगा सकती हैं। माना जा रहा है कि अय्यर आईपीएल टीम की कप्तानी चाहते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि कैपिटल्स उन्हें शायद ही कप्तान बनाये। इसका कारण यह है कि आईपीएल में 14 वें सत्र में ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। श्रेयस अय्यर मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में भी पहुंचाया था। ऐसे में वे सात फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें उन पर होंगी। अय्यर दिल्ली की कप्तानी ही छोड़ ही रहे हैं। इसके अलावा सिर्फ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मध्यक्रम ही भरोसेमंद हैं। अन्य सभी 5 टीमें पिछले कई सीजन से मध्यक्रम को लेकर जूझती नजर आई हैं। ये टीमें अय्यर पर कुल मिलकर करोड़ों रुपये की बोली लगा सकती हैं।
अय्यर पर केकेआर, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा 2 नई टीमों की नजर होगी। सभी को मध्यक्रम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत होगी। केकेआर और पंजाब किंग्स की टीमों को आईपीएल 2021 के दौरान कई मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह फेल रहा था। केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन तक खराब फॉर्म में थे। दिनेश कार्तिक भी कुछ खास नहीं कर सके थे। वहीं पंजाब की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने कई मैच में शतकीय साझेदारी की पर मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन के कारण टीम 3 से 4 नजदीकी मुकाबले हार गई थी।
नीलामी में चार युवा खिलाड़ियों को बरकरार रख सकेंगी टीमें
अगले सत्र में दो नई टीमों के शामिल होने से एक बड़ी नीलामी रखी जाएगी। इसमें कई टीमें भी बदलाव करेंगी। फ्रेंचाइजी को नीलामी से पहले तय संख्या में कुछ युवा खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गयी है। आईपीएल 2022 के लिए होने वाली इस मेगा-नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी अपने अहम खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहेंगी। एक फ्रेंचाइजी को 4 खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होगी, जबकि दो नई टीमों को नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों के चयन की अनुमति रहेगी। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ फ्रेंचाइजी अपने युवा खिलाड़ियों को भी बरकरार रख सकती है। युवा खिलाड़ी ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ को आईपीएल टीमें बरकरार रख सकती हैं। ईशान मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं जबकि पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की खराब फार्म को देखते हुए मुंबई उसे शायद ही बरकरार रखेगी। ऋतुराज ने इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। वहीं ईशान का इस सत्र में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 241 रन ही बना पाए। पृथ्वी ने  479 रन बनाए। ऋतुराज 20 लाख रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए थे और फ्रेंचाइजी उन्हें बनाए रखना चाहेगी। सीएसके ने कहा है कि वह कप्तान के तौर पर महेन्द्र सिंह धोनी को बरकरार रखेगी। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी उनकी टीमें आरसीबी और मुम्बई इंडियंस बरकरार रखेगी।