लखनऊ । तीन कृषि कानून वापस होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए नया कानून लाने की मांग की। साथ ही, किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि देश में आंदोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानून की वापस लेने पर देर आए, दुरुस्त लिखकर स्वागत किया। वहीं चुनावी स्वार्थ और मजबूरी के चलते लिया गया फैसला बताया। उन्होंने आगे लिखा कि इसलिए इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी हैं। उन्होंने लिखा कि वैसे देश ने खासकर कांग्रेस पार्टी की इंदिरा गांधी की सरकार के अहंकार एवं तानाशाही रवैये को काफी झेला है। लेकिन, अब देश को उम्मीद है कि पहले की तरह स्थिति दोबारा पैदा नहीं हो।