
भोपाल । मप्र भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 26 नवंबर को होगी। लगभग दो साल बाद सभी की मौजूदगी में प्रत्यक्ष तौर पर यह बैठक होगी। इससे पहले राजगढ़ और उज्जैन में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इस एक दिवसीय बैठक में चार सत्र होंगे। लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल हो रही थी।
कार्यसमिति की बैठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, डा वीरेंद्र कुमार, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, ओमप्रकाश धुर्वे, सहित मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे ।
बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस वर्ष को भाजपा के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इसका नामकरण संगठन पर्व के रूप में किया गया है। वर्ष भर में होने वाले कार्यक्रम सहित अलग-अलग चार सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। संगठन के कार्य विस्तार उपचुनाव में मिली।