भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भुवनेश्वर कुमार और जेम्स नीशम के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली। भुवनेश्वर के स्पेल के आखिरी ओवर में नीशम ने कई बड़े स्ट्रोक लगाने के प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इस दौरान भुवी की एक गेंद पर उनका बल्ला भी टूट गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला गया। रांची में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में भी शानदार बॉलिंग की। इस दौरान उनकी एक खतरनाक गेंद पर कीवी बल्लेबाज जेम्स नीशम का बल्ला भी टूट गया। आक्रामक बल्लेबाज के रूप में मशहूर को चुके नीशम को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन की राह दिखाई।
भुवनेश्वर की गेंद पर टूटा नीशम का बैट
न्यूजीलैंड की पारी की 18वां ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंकने आए। यह उनके स्पेल का अंतिम ओवर था उस समय जेम्स नीशम क्रीज पर मौजूद थे। कीवी बल्लेबाज इस ओवर में भुवनेश्वर की गेंदों पर कई बार तगड़ा प्रहार करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुई। इस दौरान एक हवाई शॉट खेलने के प्रयास में उनका बैट भी टूट गया। भुवनेश्वर की गेंद पर जब नीशम का बल्ला टूटा तो डगआउट में बैठे कीवी खिलाड़ी हैरान थे। हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने नीशम को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। वह सिर्फ तीन रन ही बना पाए।
भारत ने कीवियों को सात विकेट से हराया
इस दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 153 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल 31-31 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मार्क चैपमैन 21 रन ही बना पाए। टीम इंडिया की तरफ से डेब्यूटेंट हर्षल पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
जीत के लिए 154 रनों का टारगेट हासिल करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 65 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित ने 55 रनों की पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव सफल नहीं हुए वह एक रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत नें भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। यह दोनों खिलाड़ी 12-12 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से सभी तीनों विकेट टिम साउदी ने लिए। मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।