मुम्बई: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वदेश वापसी के 100 साल पूरे होने पर जारी होने वाला 10 रुपए का सिक्का जल्द ही प्रचलन में आ जाएगा। रिजर्व बैंक ने बताया, ‘‘महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। 

इन सिक्कों के अग्र भाग पर ‘सत्यमेव जयते’, ‘भारत’ और रोमन में ‘इंडिया’ लिखा होगा तथा रुपए का चिन्ह और 10 लिखा होगा। पृष्ठ भाग पर हिंदी में ‘दक्षिण अफ्रीका से वापसी’ और ‘शताब्दी स्मरणोत्सव’ तथा अंग्रेजी में ‘रिटर्न फ्रॉम साऊथ अफ्रीका’ और ‘सैंटेनरी कोमेमोरेशन’ लिखा होगा। साथ ही दोनों भाषाओं में ‘महात्मा गांधी’ भी लिखा होगा।