अलीगढ़। एसएसपी के निर्देशन में थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, फॉल्टी नं प्लेट, यातायात के संकेतों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
बिना हेलमेट के कारण कुल वाहनों के चालान- 80
बिना सीट बेल्ट के कारण कुल 14 वाहनों के चालान
तीन सवारी के कुल 28 वाहनों के चालान।
फॉल्टी नं प्लेट के कुल 8 वाहनों के चालान।
रेड लाइट के उल्लंघन के कारण कुल 191 चालान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किए गए।
थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 383 वाहनों के चालान तथा ई चालान कार्यालय/ऑनलाइन माध्यम से कुल 56,500 शमन शुल्क वसूल किया।
383 वाहनों के चालान कर 56,500 शमन शुल्क वसूला
आपके विचार
पाठको की राय