गोरखपुर । जिले में सुबह शौच के लिए घर से निकली युवती का शव  पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को उतार कर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र की निशा यादव (19) पुत्री हरिश्चंद्र यादव  घर से अकेले शौच के लिए गई थी। बहुत देर तक वापस घर पर न आने से परिजनों ने तलाश किया, लेकिन निशा का कुछ पता भी नहीं चला। बाद में गांव की महिलाए घास काटने जाते समय आम के बाग में एक पेड़ पर शव लटकता देख कर शोर मचाया। खेत में काम कर रहे अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए शव को पहचान कर परिजनों और पुलिस को सूचना दी।