गोपालगंज: बिहार (Bihar) में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी वोटर्स का विश्वास जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशी वोटर्स से कई तरह के लोकलुभावन वादे भी कर रहे हैं. इस बीच बिहार के गोपालगंज जिले की शेर पंचायत से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर लोगों को वादे निभाने का भरोसा दिलाया.

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों ने झोंकी पूरी ताकत
बता दें कि गोपालगंज जिले की शेर ग्राम पंचायत में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर अलग-अलग पदों पर किस्मत आजमा रहे सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

दहकते अंगारों पर चला प्रधान पद का प्रत्याशी
इस सिलसिले में शेर पंचायत में प्रधान पद के लिए भाग्य आजमा रहे मुन्ना महतो ने दहकते अंगारों पर चलकर किए गए वादों को निभाने का वादा किया. उन्होंने खुद को देवी मां का भक्त बताते हुए कहा कि आग पर चलकर अग्नि परीक्षा दी है. जीतने के बाद बेहतर काम करूंगा. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोग जयकारा भी लगाते रहे. उन्होंने कहा कि अन्य प्रत्याशी चुनाव में किए गए वादों को भूल जाते होंगे लेकिन मैं भूलने वाला नहीं हूं. जो वादे कर रहा हूं, वो निभाऊंगा.

देवी मां की ताकत से जीत जाऊंगा चुनाव- प्रत्याशी
पहली बार किसी भी चुनाव मैदान में उतरे मुन्ना हर दिन देवीस्थान पर देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं. इस देवीस्थान पर रोज लोगों की भीड़ लगती है. इस दौरान प्रत्याशी मुन्ना बताते हैं कि वे जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे तब तक देवी की अराधना करते रहेंगे. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि देवी की ताकत से ही वे चुनाव जीत जाएंगें.