
नई दिल्ली । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने यूपी की जनता के साथ भेदभाव किया। परिवार का हित साधा, ऐसे लोगों को यूपी वाले हमेशा हमेशा के लिए हटा देंगे। 2017 में योगी और मोदी को अपनी सेवा का मौका दिया। यूपी के विकास कार्यों को देख कर कह सकता हुं कि यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है। तेजी से भाग्य बदलने वाला है। यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी। कानून व्यवस्था की क्या हालत थी? मेडिकल की क्या स्थिति थी? सड़कों पर राहजनी होती थी। अब राहजनी करने वाले जेल में है। गांव गांव नई राह बन रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 4 सालों में यूपी में हजारों किमी नई सड़के बनी हैं। यूपी के।विकास का सपना अब साकार होता दिख रहा है। आज यूपी में नए मेडिकल कालेज,एम्स। बन रहा है। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया। आज पूर्वांचल वे का उद्घाटन हो रहा है। इससे गरीबों, श्रमिकों, उद्यमी, दलित, वंचित, पिछडों सबको लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश का संपूर्ण विकास करने के लिए देश का संतुलित विकास करना भी जरूरी है। कुछ क्षेत्र आगे चले जाएं, कुछ क्षेत्र दशकों पीछे रह जाएं, यह असमानता किसी भी देश के लिए सही नहीं है। भारत में भी पूर्वी हिस्सा रहा है, पूर्वोत्तर के राज्यों में विकास की इतनी संभावना के बावजूद इन क्षेत्रों में विकास का वह लाभ नहीं मिला जितना होना चाहिए था। यूपी में भी जिस तरह की राजनीति हुई, जिस तरह लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने यूपी के सर्वांगीण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया। यूपी का यह क्षेत्र तो माफियावाद और यहां के नागरिकों को गरीबों के हवाले कर दिया गया था। मुझे खुशी है कि आज यही क्षेत्र विकास का नया अध्याय लिख रहा है। मैं यूपी के ऊर्जावान, कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को पूर्वांचल एक्सप्रेस की बधाई देता हूं।