छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) आए दिन अपने नए ट्विस्ट और टर्न की वजह से चर्चा में बना रहता है। इन दिनों शो पर दिख रहा है कि अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है लेकिन वो मुश्किलों से डटकर लड़ रही है। इसके अलावा शो पर अनुज कपाड़िया के साथ उसकी बढ़ती नजदीकियां भी जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, हाल ही में दोनों की कुछ फोटोज इंटरनेट पर जमकर हलचल मचा रही हैं। इन फोटोज में वो अनुपमा, अनुज संग रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
रूपाली ने शेयर की फोटोज
दरअसल, हाल ही में 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अनुज कपाड़िया एक्टर गौरव खन्ना के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अनुपमा, अनुज के कांधे पर सिर रखे दिखाई दे रही हैं। फोटोज में अनुपमा ने ब्लू रंग की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है और अनुज ने पिंक रंग का शानदार कुर्ता पहना हुआ है।
नजर ना लगे...
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। कई फैंस ने कमेंट करते हुए कहा- 'नजर ना लगे'। रूपाली ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'दोस्त... वो जानते हैं कि आप कितने क्रेजी हैं, लेकिन फिर भी उनके साथ पब्लिक में जाना चुनते हैं'। इन फोटोज को देखकर अनुपमा और अनुज के फैंस दोनों को शो पर कपल पर तौर पर देखने की मांग भी करते दिख रहे हैं।