भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल आ रहे हैं. उनका यहां जोरदार स्वागत होगा. वे यहां जनजातीय गौरव दिवस कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनका रोड शो भी होगा और वे कई घोषणाएं भी करंगे. जंबूरी मैदान को उनके स्वागत के लिए आदिवासी रंगों में रंगा गया है. उनके सामने आदिवासी लोकनृत्य पेश किए जाएंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर भोपाल अभेद्य किला बना दिया गया है. जमीन से आसमान तक सुरक्षा जबरदस्त कड़ी कर दी गई है. स्थानीय पुलिस के अलावा एसपीजी और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी. एयरपोर्ट से लेकर जंबूरी मैदान और बीयू केंपस से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तब चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. उनके आने से 2 घंटे पहले एयर स्पेस पूरी तरह क्लीयर कर दिया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदिवासियों के ऋण को चुका नहीं सकते. उन्हें उचित सम्मान दे सकते हैं. उन्होंने इतिहासकार बाबा साहब पुरंदरे को याद किया.  
पीएम मोदी ने कहा पुरानी सरकार ने जनजातियों-आदिवासियों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने ऐसा करके अपराध किया. उनके लिए आदिवासियों का विकास कोई मायने नहीं रखता था. हमारी सरकार ने इस पर ध्यान दिया. आज आदिवासी परिवारों तक वे सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो पहले नहीं मिलती थीं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले बहन-बेटियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. जल जीवन मिशन के तहत 30 लाख परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हो गया है. इसमें भी ज्यादातर इलाके जनजातियो के हैं. कहा जाता था कि सुविधाएं पहुंचाना मुश्किल है. ये केवल बहाने थे. आदिवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. इसी सोच की वजह से आदिवासी इलाके विकास से वंचित रह गए. जिलों पर पिछड़े होने का टैग लगा दिया.  
पीएम मोदी ने कहा कि अब पूरे देश में हर साल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी हाल में पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. जनजातीय समाज से आने वाले साथी जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो दुनिया हैरान रह गई. आदिवासी और ग्रामीण समाज में काम करने वाले ये देश के असली हीरे हैं.
जंबूरी मैदान कार्यक्रम स्थल से पीएम मोदी का काफिला हेलीपैड के लिए रवाना हो गया. थोड़ी देर में हेलीकॉप्टर से मोदी बीयू कैम्पस स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से मोदी का कारकेड होशंगाबाद रोड से होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा. बीयू कैम्पस से ओवरब्रिज तक मोदी का जोरदार स्वागत होगा. स्वागत के लिए आधे किलोमीटर में 30 मंच बनाए गए हैं.
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल पर मुस्लिम महिलाएं भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं. उन्होंने यहां हर हर मोदी-घर घर मोदी के नारे लगाए. इसके अलावा उन्होंने ट्रिपल तलाक कानून के लिए उन्हें शुक्रिया कहा. जंबूरी मैदान कार्यक्रम स्थल से पीएम मोदी का काफिला हेलीपैड के लिए रवाना हो गया. थोड़ी देर में हेलीकॉप्टर से मोदी बीयू कैम्पस स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से मोदी का कारकेड होशंगाबाद रोड से होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा.
होशंगाबाद रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने को लोग दीवाने हुए जा रहे. पीएम का काफिला कुछ देर होशंगाबाद रोड पर रुका और रानी कमलापति स्टेशन की धीरे-धीरे चलने लगा. जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल पर मुस्लिम महिलाएं भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं. उन्होंने यहां हर हर मोदी-घर घर मोदी के नारे लगाए. इसके अलावा उन्होंने ट्रिपल तलाक कानून के लिए उन्हें शुक्रिया कहा.
पीएम नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. इसका लोकार्पण थोड़ी देर में होगा. इससे पहले होशंगाबाद रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने को लोग दीवाने हुए जा रहे थे. पीएम का काफिला कुछ देर होशंगाबाद रोड पर रुका और रानी कमलापति स्टेशन की धीरे-धीरे चलने लगा. जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल पर मुस्लिम महिलाएं भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं. उन्होंने यहां हर हर मोदी-घर घर मोदी के नारे लगाए. इसके अलावा उन्होंने ट्रिपल तलाक कानून के लिए उन्हें शुक्रिया कहा.