भोपाल | मध्य प्रदेश के 104 साल के वयोवृद्ध भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता नन्नाजी को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद हो गए। जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन के जंबूरी मैदान पर बनाए गए मंच पर नन्नाजी से उनके हालचाल पूछे और आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नन्नाजी ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया।
भाजपा इन दिनों कमल पुष्प अभियान चला रही है और पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले नेताओं का सम्मान कर रही है। अभियान के अंतर्गत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनसंघ से लेकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करने वाले नेताओं का सम्मान कर रहे हैं। मोदी ने भोपाल आने के बाद जनजातीय गौरव दिवस के महासम्मेलन की शुरुआत के पहले नन्नाजी के हालचाल पूछे तो वहां मौजूद पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।