
नई दिल्ली । एस्टर डीएम हेल्थकेयर की भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में लगभग 900 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी से यह जानकारी मिली। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आजाद मूपेन ने कहा कि कंपनी का 2025 तक अपने कुल कारोबार में से 40 प्रतिशत भारत से हासिल करने का लक्ष्य है। सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा तीन गुना उछाल के साथ 127.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 2,504.34 करोड़ रुपए रही। पिछली कुछ तिमाहियों या पिछले एक साल के दौरान हम भारत में आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं। भारत एक बड़ी संभावनाओं वाला बाजार है और यहां मांग और आपूर्ति में काफी अंतर है। ऐसे में भारत हमारे लिए दीर्घावधि की वृद्धि वाले बाजारों में से है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में कारोबार कर रही है, लेकिन वह यहां अपनी वृद्धि की रफ्तार बढ़ाना चाहती है। अभी हमारे कारोबार का 25 प्रतिशत भारत से मिल रहा है। हमारा इसे 40 प्रतिशत या और अधिक करने का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि 2025 तक हम इसे 40 प्रतिशत तक कर पाएंगे। निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम अगले तीन साल भारत में प्रत्येक वर्ष 280 से 300 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। यदि 300 करोड़ रुपए को लिया जाए, तो तीन साल में हम यहां 900 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।