
जयपुर । पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की सत्ता और संगठन में बदलाव की तकरार करीब एक साल से चली आ रही है और इस तकरार के चलते प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कई बार असंतुष्ट समझे जाने वाले सचिन पायलट से जयपुर और दिल्ली दोनो जगह में चर्चाएं भी हो चुकी है और मीडिया के मार्फत मंत्रिमंडल विस्तार की तारीखे भी पिछले एक साल से प्रकाशित होती आ रही है इसको इंकित करते हुए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया मे खुलासा करते हुए कहा कि 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव अगर जीतने है तो सही वक्त है मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव करने का मगर इसका निर्णय एआईसीसी और कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को लेना है। उन्होने कहा कि राजस्थान में आगामी दिसम्बर में कांग्रेस सरकार को बने तीन साल हो जायेंगे और तीन सालों में मंत्रिमंडल मे कुछ जगह खाली रही हैऔर संगठन में भी एक साल से पदाधिकारियों की नियुक्तियां नहीं की गई है ऐसे में सामान्य कांग्रेसी कार्यकर्ता को भी आलाकमान के फैसले का ब्रेसबी से इंतजार है उन्होने कहा कि खासों आम से लेकर सामान्य कार्यकर्ता का मान सम्मान भागीदारी होना बेहद जरूरी हो गया है उन्होने कहा कि अगर पांच साल कांग्रेस पांच साल भाजपा के भम्र को तोडना है तो सत्ता और संगठन में फेरबदल करना जरूरी हो गया है।