बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भले ही कभी अपने रिश्ते की पुष्टि ना की हो, लेकिन उनसे जुड़ी बातें फैंस तक पहुंच ही जाती हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हैं।

खबर है कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं।

एक्टर विकी कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होने की खबरें हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान में होनी है। दोनों सवाई माधोपुर डिस्ट्रिक्ट के आलीशान होटल में एक होंगे। इस होटल का नाम सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल है। खबर के मुताबिक, 7 से 12 दिसंबर तक के लिए इस होटल को बुक करवा लिया गया है।

सिक्स सेंसेस फोर्ट 100-200 नहीं बल्कि पूरे 700 साल पुराना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोर्ट में एक रात के लिए रुकने का खर्चा करीब 1 लाख रुपये तक आता है। इस शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत एकदम राजशाही तरीके से होगा।

सिक्स सेंसेस फोर्ट को देखकर हर कोई उसकी कारीगरी पर फिदा है। इसे बेहद शानदार तरीके से बनाया गया है। इस किले के बाहर का व्यू लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। इस सुइट में सर्कुलर पूल, टेरेस, आउटडोर शावर, पैंट्री के साथ बहुत सारी सुविधाएं हैं। विक्की और कटरीना की VIP शादी को करवाने के लिए कई इवेंट कंपनियां साथ काम करेंगी। शादी के अलग-अलग इवेंट को करने के लिए अलग-अलग कंपनियों को रखा गया है।

मंगलवार को 10 लोगों की एक टीम सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल पहुंच गए हैं। सभी वहां सिचुएशन का मुआयना कर रहे हैं। होटल मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, शादी से जुड़ी अरेंजमेंट को टीम ने मॉनिटर किया है। अभी आ रही खबरों की मानें तो इस शादी के लिए कुछ ही चुनिंदा मेहमानों को न्योता दिया गया है। इनमें कबीर खान, करण जौहर, वरुण धवन, नताशा दलाल समेत कई सेलेब्स शामिल हैं।