लंदन । टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के तुरंत बाद इमरान खान की पत्नी रहीं रेहम खान का ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर तंज कसा. रेहम खान ने लिखा कि खान साहब आपको कहा भी था कि फाइनल देखने की ज़िद ना करें। बता दें कि रेहम खान ब्रिटिश-पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं, जो इमरान खान की पत्नी रह चुकी हैं। इमरान खान और रेहम खान 2014 से 2015 के बीच पति-पत्नी थे। दोनों ने शादी के कुछ वक्त बाद ही तलाक का ऐलान कर दिया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्डकप में काफी शानदार खेली। पाकिस्तान ने लगातार 6 मैच जीते और सेमीफाइनल में हार गई। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर रहते ही पा लिया। टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी आया। इमरान खान ने कहा कि बाबर आजम और उनकी टीम कैसा महसूस कर रही होगी, वो जानते हैं लेकिन अपने खेल पर उन्हें गर्व करना चाहिए। पाकिस्तान की हार के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, बाबर आजम और उनकी टीम के लिए मैं जानता हूं कि आप सभी इस वक्त कैसा महसूस कर रहे होंगे क्योंकि क्रिकेट फील्ड पर इस तरह की निराशाओं का सामना मैंने भी किया है लेकिन आपने जिस तरह का क्रिकेट खेला है और जो अपनी जीत में जो विनम्रता दिखाई है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। बधाई हो टीम ऑस्ट्रेलिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कहा था कि अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच जाती है, तो वह फाइनल मुकाबला देखने के लिए यूएई जा सकते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ही हरा दिया।