
टोंक। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली दौरे के बीच सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने मंत्रिमंडल के फेरबदल के मुद्दे पर कहा कि दिल्ली में महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है। हम जिस बदलाव की मांग कर रहे थे उसी को लेकर चर्चा है। पायलट बोले हम सिर्फ सभाओं में भाषण देकर चले आते हैं। हमारी मांग पार्टी का झंडा उठाकर संघर्ष करने वालों के मान सम्मान की है। सोनिया गांधी की ओर से गठित कमेटी ने अब तक सार्थक प्रयास किए हैं। अब चुनावों में महज 22 महीनों का समय बचा है। उम्मीद है जल्द राजनैतिक बदलाव होंगे। पायलट हाल ही में अटोंक नगरपरिषद के सभापति अली अहमद के पिता के निधन पर यहां शोक जताने आए थे। इस दौरान पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। पायलट ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री और एआईसीसी चर्चा कर रही है। अब इस पर आगे बढ़ने का समय आ गया है। पायलट ने इससे पहले बुधवार को दिल्ली में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। बातचीत के दौरान पायलट ने महंगाई के मामले पर भी केन्द्र सरकार को घेरा। सीएम अशोक गहलोत भी इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम गहलोत ने दिल्ली पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की थी। गहलोत के दिल्ली दौरे को लेकर राजस्थान में सियासत गरमायी हुई है। गहलोत ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ लंबी मीटिंग की थी। इस बैठक में राजस्थान के राजनीतिक मसलों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई बताई जा रही है। इसके बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां जल्द होने के आसार माने जा रहे हैं। इस मैराथन बैठक में 2023 की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। अजय माकन में भी राजनीतिक नियुक्तियां जल्द किए जाने के संकेत दिए हैं।