भोपाल। कमला नेहरू अस्पताल में हुई हृदय विदाकर घटना मे मासूमो की मौत के बाद सरकार ने कार्यवाही करते हुए राजधानी परियोजना प्रशासन के उपयंत्री अवधेश भदौरिया को निलंबित कर दिया है। वहीं, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन जितेंद्र शुक्ला के साथ हमीदिया कॉलेज के अधीक्षक डा. लोकेंद्र दवे और कमला नेहरू अस्पताल के संचालक केके दुबे को पद से हटा दिया गया है। हमीदिया अस्पताल परिसर मे स्थित कमला नेहरु अस्पताल में सोमवार रात नवजात शिशु वार्ड में लगी आग की घटना के दो दिन बाद सरकार ने चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार अब डॉ. अरविंद राय डीन बनाये गए वहीं डॉ. दीपक मरावी हमीदिया के अधीक्षक होंगे।