टीवी पर अपने वाला फेमस धारावाहिक 'अनुपमा' इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस शो का हर कलाकार अपने आप में काफी शानदार है। शो के हर कलाकार अपनी एक खास फैन फॉलोइंग रखता है। वहीं शो में रोज आने वाले नए- नए उतार- चढ़ाव दर्शकों के अगला एपिसोड देखने के लिए बांधे रखता है। ये शो टीआरपी में भी हमेशा ही टॉप पर बना रहता है। अनुपमा और उसके परिवार के प्रति उसके प्यार की कहानी लोगों को खूब पसंद आती है। धारावाहिक में अनुपमा रोज नई चुनौती से लड़ती है। उसके लिए चुनौतियां लेकर उसका परिवार ही सामने खड़ा रहता है। लेकिन तमाम अवरोधों और मुश्किलों का सामना करने के बावजूद अनुपमा आगे बढ़ती है। अनुपमा के इस सफर को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। जिससे हर औरत खुद को जोड़ सकती है, तभी ये धारावाहिक हर महिला की पहली पसंद बना हुआ है।
आज के एपिसोड में देखेंगे कि अनुज अपने प्यार का इजहार करते हुए और अपनी सारी बातें कहकर शाह हाउस के बाहर आएगा और खुद पर ही अपनी बातों का काफी गुस्सा निकालेगा। अनुज अपने आप से नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि उसने अनुपमा का विश्वास तोड़ा है। वह अपने आप को सजा देने के लिए सड़क पर खड़े कुछ लड़कों से झगड़ा करते दिखेंगे। ऐसे अनुज इसलिए करता है क्योंकि वह खुद को सजा देना चाहता है।
वहीं सड़क पर खड़े लड़के अनुज के संग मारपीट करते दिखेंगे और फिर थोड़ी देर बाद उसे उसके हाल पर छोड़कर भाग जाएंगे। वहीं दूसरी ओर अनुपमा खुद अनुज का सच जानकार हैरान है। वह अनुज की बातें सुनकर चुपचाप अपने घर की ओर चल देगी। वहीं मां के जाता देख अनुपमा का बेटा समर उसके पीछे से उसे संभालने उसके घर जाएगा। अनुपमा अपने घर जाकर फूट-फूट कर रोएगी। लेकिन उसे समर टूटने नहीं देगा। यहां समर अनुपमा को समझाना चाहेगा कि अनुज की गलती नहीं है, दूसरी तरफ अनुपमा बेसुध अपने बेटे समर की बातों को अनसुना करेगी।