
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने जन जागरण अभियान के तहत महंगाई के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. 14 नवंबर से शुरू हो रहे अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता गांधी टोपी पहनकर पदयात्रा करेंगे. पार्टी के AICC मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभातफेरी निकालेंगे. फिलहाल, कांग्रेस देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है.
पार्टी की प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल रहे. इस दौरान पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि पार्टी 14 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक जनजागरण अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि हमने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया औऱ देशभर में पेट्रोल पंप पर भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे और रात में गांव में रुकेंगे. इसके बाद सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी. पार्टी महासचिव ने बताया कि वे 12 नवंबर से 14 नवंबर तक वर्धा में कार्यक्रम करेंगे.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाएगी. बुधवार को उन्होंने कहा कि देश की जिस तरह से अर्थव्यवस्था बिगड़ी है, इस देश के परिवारों को अपना बजट बैलेंस करने में भी दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि अनेक समस्याएं हैं और इन्हें लेकर आगे जाएंगे. पूर्व सीएम ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि हम जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचा पाएंगे.’
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाएगी. बुधवार को उन्होंने कहा कि देश की जिस तरह से अर्थव्यवस्था बिगड़ी है, इस देश के परिवारों को अपना बजट बैलेंस करने में भी दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि अनेक समस्याएं हैं और इन्हें लेकर आगे जाएंगे. पूर्व सीएम ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि हम जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचा पाएंगे.’