
ग्वालियर मध्य प्रदेश में इन दिनों ब्राह्मण-बनियों को लेकर भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव का बयान सुर्खियों में है। विपक्षी दल कांग्रेस तो इसे कैश कराने जुटी ही है। साथ ही भाजपा में उपेक्षित चल रहे नेताओं ने भी इस पर सियासी तीर साधने शुरू कर दिए हैं। भाजपा में लंबे समय से उपेक्षित चल रहे अनूप मिश्रा ने इसको लेकर बड़ा बयान दे डाला है। खास बात यह है कि अनूप मिश्रा ने जिस सम्मेलन में यह बयान दिया, उसके चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ही थे।
हम सुदामा, लेकिन परशुराम बनते देर नहीं
बता दें कि ग्वलियर के अनूप मिश्रा रिश्ते में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। अनूप ने कहाकि कितने आक्रांता आए लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए। उसी तरह ब्राह्मणों का भी कोई माई का लाल भक्षण नहीं कर सकता। कोई यह ना भूले कि हम सुदामा हैं, लेकिन वक्त आने पर हमें परशुराम बनने में भी देर नहीं लगेगीं। उन्होंने सभा में शामिल हुए ब्राह्मणों को संदेश देते हुए कहा कि फरसा प्रतीक है, आतताइयों को खत्म करने का। इसलिए हमें यह लोगों को याद दिलाना होगा कि भगवान परशुराम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सिंधिया ने पढ़े कसीदे
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने भी अनूप मिश्रा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। वैसे इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल की सियासत में ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनूप मिश्रा की जुगलबंदी काफी चर्चाओं में बनी हुई है।लंबे समय से पार्टी में उपेक्षित चल रहे अनूप मिश्रा को ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोस्ती भी काफी रास आ रही है।