जहानाबाद। घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर निवासी एक युवक का शव पटना के सिपारा में सोमवार को बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचे स्वजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को धामापुर गांव के समीप जहानाबाद- एंकगरसराय एनएच 110 को जाम कर दिया। मृतक सुमन कुमार का पुत्र चंदन कुमार था। वह हिलसा स्थित अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई-लिखाई करता था। करीब दो घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा। वे हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।
स्वजनों का आरोप है कि उसे दोस्तों ने कॉल कर पटना बुलाया था। सोमवार को पुलिस ने काॅल कर बताया कि चंदन का शव बरामद किया गया है।मृतक के दादा ने बताया कि चंदन के हाथ-पैर बेल्ट से बंधे थे। जिस तरह के जख्म के निशान हैं उससे स्पष्ट है कि अपराधियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक के समीप झाड़ियों में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में बेऊर थाने में चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जनप्रतिनिधियों की सहायता से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें पुलिस छोड़ेगी नहीं। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया और शव को अंत्येष्टि के लिए ले गए। इधर चंदन की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। गांव के लोग भी इस घटना से काफी मर्माहत हैं। लोगों का कहना है कि चंदन की साजिश के तहत हत्या की गई है। हालांकि, हत्या के पीछे का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका है। पटना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।